हो गया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए कौन हुआ बाहर और किसे मिली जगह
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 03:02 PM (IST)
नई दिल्ली। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा कप्तान होंगे, जबकि शुबमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।
8 टीमों के बीच 15 मैच, ग्रुपों में बांटी गई टीमें
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, और इन टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। ये टीमें दो ग्रुप्स में बांटी गई हैं। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं। सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलेंगी।
इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। पहले सेमीफाइनल मैच दुबई में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भी लाहौर में खेला जाएगा, लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो ये मैच दुबई में होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इनमें से 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे (लाहौर, कराची, और रावलपिंडी), और 1 वेन्यू दुबई रहेगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंचती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा, अन्यथा फाइनल लाहौर में होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, जो सेमीफाइनल और फाइनल के लिए होगा। इस रिजर्व डे का इस्तेमाल अगर मैच किसी कारणवश रुक जाता है, तो किया जाएगा।
INDIA'S SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY AND ENGLAND ODI SERIES:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 18, 2025
Rohit (C), Gill (VC), Kohli, Iyer, KL Rahul, Hardik, Axar, Sundar, Kuldeep, Bumrah*, Shami, Arshdeep, Jaiswal, Pant and Jadeja.
*Harshit Rana will play the ODI series. pic.twitter.com/rbKwiDpLAF
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल:
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में होगा)
10 मार्च: रिजर्व डे