सीएम से चैम्बर की अपील: व्यापार के लिए जरूरी है जीएसटी, प्लीज लागू करो

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 01:47 PM (IST)

जम्मू: जीएसटी को लेकर जम्मू कश्मीर में अब असमंजस बढ़ता ही जा रहा है। जम्मू चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (जेसीसीआई) का मानना है कि बिना जीएसटी को लागू किए राज्य में व्यापार करना मुमकिन नहीं है। चैम्बर ने सीएम महबूबा से अपील की है कि वह 1 जुलाई से राज्य में जीएसटी को लागू करें। जेसीसीआई ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार, राजनीतिज्ञ और अलगाववादी इस बात को बताएं कि बिना जीएसटी के लिए व्यापार कैसे किया जाएगा। लेन-देना कैसे होगा और अगर आवश्यक वस्तुओं की किल्लत होगी और टैक्स डब्ल होने के कारण अगर रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ेंगे तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होगी।


पत्रकारों से बात करते हुए जेसीसीआई के प्रधान राकेश गुप्ता ने  राजनीतिज्ञों को सुझाव दिया कि अगर वे स्थिति से निपटने का रास्ता नहीं बता सकते हैं तो स्थिति को खराब करने की भी कोशिश न करें। वहीं उन्होंने उम्मीद जताई कि वीरवार को होने वाली आल पार्टी मीट में कुछ न कुछ हल जरूर निकलेगा। उन्होंने कहा कि चैम्बर ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे कानून व्यवस्था को नुकसान हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News