केंद्र सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रही: केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और उप राज्यपाल अनिल बैजल पर आरोप लगाया है कि वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठा रहे हैं। एनडीएमसी के एक स्कूल में छह साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म की खबर के बाद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की है। इस तरह के अपराध बढऩे के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अनिल बैजल पर आरोप लगाया और कहा कि यह एक ‘गंभीर मामला’ है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली में कानून व्यवस्था प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।’’ इसलिए हमने दिल्ली में सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूं कि सीसीटीवी लगाने के कुछ महीनों के भीतर ही दिल्ली में अपराध की दर में 30 से 40 फीसदी कमी आएगी।’’  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News