EPS pension payment: 78 लाख से अधिक पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर...सरकार ने की बड़ी घोषणा

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2024 - 09:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95) के तहत नया केंद्रीकृत पेंशन भुगतान सिस्टम (CPPS) पेंशनभोगियों के लिए बड़े लाभ लेकर आएगा। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इसकी घोषणा की, जिसमें बताया गया कि यह नई प्रणाली जनवरी 2025 तक पूरी तरह से लागू हो जाएगी और इससे देशभर में 78 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कर्मचारी पेंशन योजना-1995 (EPS-95) के तहत पेंशन सेवाओं में सुधार हेतु नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) के पायलट रन के सफल होने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्र के 49,000 से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को अक्टूबर माह के लिए लगभग 11 करोड़ रुपये की पेंशन का वितरण 29-30 अक्टूबर को पूरा किया गया। यह प्रणाली पेंशन सिस्टम में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगी, क्योंकि मौजूदा प्रणाली डीसेंट्रलाइज्ड है, जिसमें प्रत्येक जोनल और रीजनल ईपीएफओ कार्यालय ने विभिन्न बैंकों के साथ अलग-अलग समझौते किए हुए हैं।

नए CPPS के तहत पेंशनभोगियों को पेंशन प्राप्त करने के लिए बैंक जाकर वेरिफिकेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। पेंशन का भुगतान सीधा बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा, जिससे पेंशनभोगियों को कहीं से भी पेंशन प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। यह व्यवस्था पेंशनभोगियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान करेगी और निर्बाध व कुशल वितरण प्रणाली सुनिश्चित करेगी।

यह नई CPPS प्रणाली जनवरी 2025 तक EPFO की चल रही IT आधुनिकीकरण परियोजना CITES 2.01 के तहत पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी, जिससे 78 लाख से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को लाभ होगा। डॉ. मांडविया ने CPPS को EPFO के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह EPFO को अधिक मजबूत, उत्तरदायी और तकनीक-सक्षम संगठन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। EPFO का यह प्रयास अपने सदस्यों और पेंशनभोगियों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News