सेंट्रल विस्टाः नए पीएमओ ऑफिस के लिए डीईसी इंफ्रास्ट्रक्चर ने लगाई सबसे कम बोली

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 12:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले नए प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए डीईसी इंफ्रास्ट्रक्चर ने सबसे कम बोली लगाई है। हैदराबाद बेस डीईसी इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1,189 करोड़ रुपए की बोली लगाई है जो केंद्रीय लोक निर्णाण विभाग (CPWD) की अनुमानित लागत 1,328 करोड़ से 10.44 प्रतिशत कम है। इसमें पांच साल के लिए रखरखाव और हाउसकीपिंग भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का काम सीपीडब्ल्यूडी के अंतर्गत हो रहा है।
 

डीईसी के अलावा टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 1,407 करोड़ की बोली लगाई थी, जोकि अनुमानित लागत से 5.97 प्रतिशत ज्यादा है। लार्सन एंड टुब्रो (L&T) लिमिटेड ने 1,424 की बोली लगाई थी। इसमें पीएमओ के अलावा, कार्यकारी एन्क्लेव में कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) होंगे।

  • नए पीएमओ में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा 4.75 मीटर की ऊंचाई वाली तीन मंजिलें होंगी। 
  • नए कैबिनेट सचिवालय और एनएससीएस का भवन ढांचा समान होगा।
  • साउथ ब्लॉक के दक्षिण की ओर एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव बनेगा।

पिछले साल अक्टूबर में लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को आम केंद्रीय सचिवालय के पहले तीन भवनों के निर्माण और रखरखाव का ठेका दिया गया था। विजय चौक से इंडिया गेट तक फैले सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का पुनर्विकास कार्य शापूरजी पालनजी एंड कंपनी लिमिटेड कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News