सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बदलने की तैयारी में मोदी सरकार!

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार जल्द ही अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को कम करने जा रही है। हालांकि इसको अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। सरकार अभी इस प्रपोजल को तैयार कर रही है। सेवानिवृत्ति की आयु दो तरीके से तय होगी। पहला कर्मचारी ने अगर 33 साल की सेवा पूरी कर ली हो या उसकी आयु 60 साल हो गई हो। सरकार ने इस प्रपोजल पर तर्क दिया कि इससे सरकार को ही नहीं बल्कि दूसरे कर्मियों को भी फायदा होगा। हालांकि इसका सबसे ज्यादा असर सुरक्षा बलों पर पड़ेगा क्योंकि सुरक्षा बलों में औसतन 22 साल के आसपास ज्वाइनिंग हो जाती है, इसलिए इनकी 33 साल की सर्विस 55 साल में ही पूरी हो जाएगी।

PunjabKesari

7वें वेतन आयोग में भी जिक्र
रिटायरमेंट उम्र बदलाव का जिक्र सातवें वेतन आयोग में भी किया गया है। मामले में डीओपीटी सूत्रों का कहना है कि इस प्रपोजल पर काम शुरू हो चुका है। अगर सेवानिवृत्ति की इस योजना को लागू किया जाता है, तो जिन कर्मियों को समय पर प्रमोशन न मिलने की शिकायत रहती थी, वह भी दूर हो सकेगी और पदोन्नति के नए अवसर पैदा होंगे तो नई जॉब की राह भी प्रशस्त होगी।

PunjabKesari

हाईकोर्ट ने रिटायरमेंट की उम्र एक करने को कहा था
इसी साल 31 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक सेवानिवृत्त अधिकारी देव शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि गृह मंत्रालय चार माह में तय करे कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सभी रैंकों में सेवानिवृत्ति की उम्र समान हो। अभी तक केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल 'सीआरपीएफ', भारत-तिब्बत सीमा पुलिस 'आईटीबीपी', सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' तथा सशस्त्र सीमा बल 'एसएसबी' में कमांडेंट से नीचे के पदों पर जवान 57 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। डीआईजी और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 वर्ष होती है। वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और असम राइफल्स में सभी रैंक 60 वर्ष की उम्र पूरी करके रिटायर होते हैं।

PunjabKesari

रिटायरमेंट उम्र अलग-अलग
पश्चिम बंगाल में

  • मेडिकल टीचर के लिए 65 साल
  • डॉक्टर की 62 साल
  • दूसरे पदों के लिए 60 साल की सेवानिवृत्ति आयु तय की गई है।

 

  • आंध्रप्रदेश में: सभी पदों के लिए 60
  • त्रिपुरा में 60
  • कर्नाटक में 60
  • असम में 60
  • बिहार में 60
  • मेघालय में 60
  • मध्यप्रदेश में 60
  • छत्तीसगढ़ में 60
  • नागालैंड में 60
  • गुजरात में 60
  • उत्तराखंड में 60
  • उत्तर प्रदेश में 60
  • सिक्किम में 60 साल की आयु में रिटायमेंट होती है।
  • तेलंगाना, तमिलनाडु, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, मिजोरम, मणिपुर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उड़ीसा में 58 साल की आयु में कर्मचारी या अधिकारी रिटायर होते हैं।
  • झारखंड और केरल में सेवानिवृत्ति आयु 56 साल रखी गई थी। हालांकि इनमें कई राज्यों में सेवानिवृत्ति आयु घटती बढ़ती रही है। इसके अलावा विभिन्न पदों के लिए अलग अलग सेवानिवृत्ति आयु का भी प्रावधान रखा गया है।
  • हरियाणा में तकनीकी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल कर दी गई है। डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु को भी बढ़ाया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News