Toll Tax Free : अब नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स! सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार टोल टैक्स व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने नए नियम लागू करने की घोषणा की है, जिससे वाहन चालकों को टोल टैक्स से राहत मिलेगी। सरकार ने ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) के आधार पर नए टोल कलेक्शन सिस्टम को लागू करने की योजना बनाई है, जिससे निजी वाहन चालकों को टोल टैक्स में छूट दी जाएगी।
टोल टैक्स से जुड़ा नया नियम
GNSS सिस्टम लगे निजी वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना होगा।
20 किलोमीटर तक यात्रा करने पर कोई टोल नहीं लगेगा।
20 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने पर टोल वसूली वास्तविक दूरी के आधार पर होगी।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू हुई योजना
परिवहन मंत्रालय ने इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दो हाईवे पर लागू किया है:
कर्नाटक: नेशनल हाईवे 275 (बेंगलुरु-मैसूर)
हरियाणा: नेशनल हाईवे 709 (पानीपत-हिसार)
क्या है GNSS सिस्टम?
GNSS (ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम) एक स्मार्ट टेक्नोलॉजी है, जो वाहन की सटीक लोकेशन ट्रैक करके टोल वसूली को स्वचालित बनाता है। इससे वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगी और टोल शुल्क सीधे उनके अकाउंट से कट जाएगा।
सरकार इस प्रणाली को सफल परीक्षण के बाद पूरे देश में लागू करने की योजना बना रही है, जिससे टोल प्लाजा पर रुकने की झंझट खत्म हो जाएगी और टोल वसूली में पारदर्शिता आएगी।