केन्द्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाए-राबड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2017 - 05:55 PM (IST)

पटना : बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल की नेता एवं पूर्व जनसंख्या राबड़ी देवी ने देश में बढ़ती हुई जनसंख्या को  चिंताजनक बताया और कहा कि केन्द्र सरकार को इसके नियंत्रण के लिए कानून लाना चाहिए। राबड़ी देवी ने विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में बढ़ती हुई जनसंख्या चिंता  का विषय है। केन्द्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून लाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जनसंख्या कानून लाने में डर रही है । वहीं भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुयमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राबड़ी देवी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सहमति के लिए उन्हें राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को तैयार करना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण के लिए बनाया जाने वाला कानून सभी धर्मो पर समान रूप से लागू होना चाहिए। राजद अध्यक्ष यादव को इसके लिए कांग्रेस को भी तैयार करना चाहिए । तब केन्द्र सरकार इसके लिए पहल करेगी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News