पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: केंद्र ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्र ने सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार से पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी। इस हिंसा में 11 लोगों की जान चली गई और 43 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार से हिंसा को जन्म देने वाली परस्थितियों तथा शांति बहाल करने तथा हिंसा में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।

पश्चिम बंगाल में व्यापक सुरक्षा इंतजाम के बावजूद  पंचायत चुनाव में जबर्दस्त हिंसा हुई जिससे कम से कम 11 लोग मारे गये तथा 43 घायल हो गए। उत्तरी और दक्षिण 24 पगरना , नदिया , मुर्शिदाबादऔर दक्षिण दिनाजपुर जिलों समेत राज्य के कई हिस्सों में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दलों के समर्थकों के बीच झड़प हुई। पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों से 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी पंचायत चुनाव में तैनात किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News