PM मोदी की रैली में टेंट गिरने पर केंद्र ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को मिदनापुर में हुई ‘किसान समावेश’ रैली में शामियाना गिरने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इस हादसे में करीब 90 लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में मोदी की रैली के दौरान शामियाना गिरने की घटना पर राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
PunjabKesari
पंडाल उस समय गिरा जब मोदी अपना भाषण दे रहे थे। 90 घायलों को पश्चिमी मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 50 महिलाएं शामिल हैं। वहीं मोदी भाषण खत्म करने के तुरंत बाद मिदनापुर स्थित अस्पताल गए और घायलों का हालचाल पूछा। वहीं एक घायल महिला ने उनसे ऑटोग्राफ भी मांगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News