केंद्र जानबूझकर दिल्ली में प्याज की कमी पैदा कर रहा है : सिसोदिया

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2019 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली: आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने रविवार को आरोप लगाया कि पर्याप्त भंडार होने के बावजूद केंद्र जानबूझकर राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की कमी पैदा कर रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने पांच सितंबर को कहा था कि उसके पास 56,000 मीट्रिक टन प्याज है ‘लेकिन आश्चर्य है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को प्याज देना बंद कर दिया है।' प्याज की कीमत आसमान छू रही है और देश के प्रमुख शहरों में यह 75-120 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है। 

सिसोदिया ने केंद्र सरकार से 10 ट्रक प्याज हर दिन जारी करने का अनुरोध किया और कहा,‘हमलोग कम कीमत पर प्याज बेचने के लिए पूर्ण मशीनरी के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।'उन्होंने कहा,‘समूचे देश में प्याज की कीमतें बढ़ी हैं और देश भर में लोग नाखुश हैं हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली में केंद्र सरकार जानबूझकर प्याज की कमी पैदा कर रही है। दिल्ली सरकार ने प्याज की मांग कर रही है लेकिन केंद्र सरकार नहीं दे रही है। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को प्याज देना बंद कर दिया है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News