मणिशंकर अय्यर की बेटी के NGO पर केंद्र की बड़ी कार्रवाई, FCRA लाइसेंस सस्पेंड
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 02:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने ने पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक 'सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च' (CPR) पर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने सीपीआर के विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। पिछले साल सितंबर में सीपीआर और ऑक्सफैम इंडिया पर इनकम टैक्स सर्वे के बाद लाइसेंस की जांच चल रही थी।
बता दें, मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR), नई दिल्ली की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी हैं, जो एक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च थिंक टैंक है। यामिनी अय्यर को 2017 में सीपीआर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वह पहले केंद्र में अकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव (एआई) की 2008 में एक वरिष्ठ शोध साथी और संस्थापक थीं।