LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनेंगे 14000 बंकर, केंद्र ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 06:19 PM (IST)

जम्मूः जम्मू खंड में पाकिस्तानी गोलीबारी का सामना करने वाले सीमाई बाशिंदों के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (एलएसी) के पास 14000 से ज्यादा सामुदायिक और निजी बंकर बनाए जाएंगे।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुंछ और राजौरी जिले में एलओसी के करीब 7298 बंकरों का निर्माण होगा। जम्मू, कठुआ और सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 7162 भूमिगत बंकरों का निर्माण कराया जाएगा। केंद्र ने हाल में 415.73 करोड़ रूपए की लागत से एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले लोगों के लिए 14,460 निजी और सामुदायिक बंकरों के निर्माण की अनुमति दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 13029 निजी बंकर और 1431 सामुदायिक बंकरों का निर्माण कराया जा रहा है। निजी बंकर का आकार 160 वर्ग फुट का होगा जिसमें आठ लोग आ सकेंगे और 800 वर्ग फुट के सामुदायिक बंकर में 40 लोग आ सकेंगे।  

पाकिस्तान के साथ भारत की 3323 किलोमीटर की सीमा है जिसमें 221 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी की 740 किलोमीटर सीमा जम्मू कश्मीर में है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News