CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट, 103 पॉप्युलर दवाइयां टेस्ट में फेल...BP की दवा भी निकली फेक

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 02:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने फरवरी 2025 के महीने के लिए अपनी मंथली ड्रग अलर्ट लिस्ट जारी की है, जिसमें 103 पॉप्युलर दवाइयों की पहचान की गई है। इनमें से कुछ दवाइयों को Not of Standard Quality (NSQ) या नकली के रूप में चिन्हित किया गया है। CDSCO का कहना है कि यह कार्रवाई नियमित रूप से की जाती है ताकि बाजार में बिक रही दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

फरवरी 2025 की सूची में Azithromycin Oral Suspension, Polywin Vitamin B Complex Injection, Sitagliptin Phosphate Tablets, Albendazole Tablets, Norfloxacin Tablets और Amoxycillin & Clavulanate Potassium for Oral Suspension जैसी प्रमुख दवाइयां शामिल हैं। ये दवाइयां आमतौर पर चेस्ट इन्फेक्शन, मेटाबोलिक डिसऑर्डर और हाई ब्लड शुगर जैसी स्थितियों के इलाज में उपयोग की जाती हैं।

CDSCO के अनुसार, 47 दवाइयों के नमूने केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं द्वारा Not of Standard Quality (NSQ) के रूप में चिन्हित किए गए हैं। वहीं, राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 56 दवाइयों के नमूने NSQ के रूप में पहचान किए हैं। नकली दवाइयों की पहचान भी की गई है, जिसमें Telma H जैसे हाइपरटेंशन की दवाएं शामिल हैं। CDSCO ने बताया कि इस दवा का एक बैच नकली था, जो असली निर्माता द्वारा नहीं बनाया गया था। पश्चिम बंगाल में एक नकली दवा का नमूना भी पाया गया है, जिसमें एक अनधिकृत निर्माता ने अन्य कंपनी के ब्रांड नाम का इस्तेमाल किया था। इस मामले की जांच चल रही है।

NSQ और नकली दवाइयों से खतरा
CDSCO ने यह भी बताया कि Not of Standard Quality (NSQ) दवाइयां अक्सर एक या एक से ज्यादा गुणवत्ता मानकों में असफल होती हैं। ये दवाइयां मरीजों के लिए हानिकारक हो सकती हैं, क्योंकि इनमें गलत या दूषित तत्व हो सकते हैं, या सक्रिय घटक नहीं हो सकते, जिससे उनका प्रभावशीलता घट जाती है और मरीजों को नुकसान हो सकता है।

CDSCO की कार्रवाई
सीडीएससीओ ने इस प्रकार की दवाइयों को नकली और गलत ब्रांड वाली दवाइयों की पहचान करने के लिए राज्य नियामकों के साथ मिलकर समय-समय पर कार्रवाई की है, ताकि ये दवाइयां बाजार से हटाई जा सकें और मरीजों को सुरक्षित दवाइयां मिल सकें। CDSCO ने लोगों से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और विश्वसनीय स्रोतों से दवाइयां प्राप्त करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News