सीडीएस रावत की मौत पर बोले सैन्य कमांडर,बारामूला के लोगों ने जो खोया है उसका दर्द वहीं समझ सकते हैं

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 08:59 PM (IST)

श्रीनगर: देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत पर पूरे देश में शोक की लहर है। सीडीएस का जम्मू कश्मीर से गहरा नाता रहा है। उनकी मौत पर आर्मी की चिनार कॉपर्स के कमांडर ने कहा कि बारामूला के लोगों ने सीडीएस की मौत से जो खोया है, उसका दर्द वहीं समझ सकते हैं।


ले जनरल डी पी पांडे ने सीडीएस रावत के लिए बारामूला में रखी गई शोक सभा में हिस्सा लिया और उसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि मैने देखा है कि सीडीएस को उड़ी और बारामूला के लोगों से काफी लगाव था। 'मैं नहीं जानता कि वो कैसा कनैक्शन महसूस करते थे पर वो करते थे। लोगों को उनकी कमी खलेगी और उसे भरने में काफी समय लगेगा।'

उन्होंने कहा कि अगर "आप मीडियाकर्मियों की डिस्पले पिक्चरों को देखो तो पाओगे कि हर किसी की उनके साथ तस्वीर है।"


उन्होंने कहा कि "वो लोगों की बातों को सुनते थे और मुझे उनकी मांगों को पूरा करने के लिए भी कहते थे। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि लोगों को उनकी कमी खलेगी।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News