CBSE ने लॉन्च की ‘दोस्त फॉर लाइफ’ मोबाइल ऐप, छात्रों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 02:35 PM (IST)

गैजेट डेस्क: सीबीएसई ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए नई काउंसलिंग ऐप लॉन्च कर दी है। इस ऐप का नाम ‘सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ’ रखा गया है। इसके जरिए स्टूडेंट्स को परीक्षा से होने वाले तनाव को कैसे दूर रखा जाए यह बताया जाएगा। इस ऐप में खास काउंसलिंग सेशन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा एक्सपर्ट एडवाइस भी दी जाएगी, वहीं छात्र-छात्राओं की मेंटल हेल्थ को फिट रखने के लिए भी टिप्स दिए जाएंगे। इस काउंसलिंग ऐप में COVID-19-संबंधित प्रोटोकॉल और ऑडियो-विज़ुअल मैसेज भी मिलेंगे।

ऐप के जरिए अनुभवी काउंसलर और प्रिंसिपल द्वारा लाइव काउंसलिंग सत्र का संचालन किया जाएगा। इसके लिए छात्रों से कोई फीस भी नहीं ली जाएगी। इस सेशन का आयोजन सप्ताह में तीन बार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा। समय स्लॉट सुबह 9.30 बजे से 1.30 बजे तक होगा, वहीं शाम को एक स्लॉट 5.30 बजे से शुरू होगा। ऐप में 12वीं के बाद छात्र-छात्राओं को आगे के करियर की सलाह भी मिलेगी। इसके अलावा 10 मई 2021 को सीबीएसई बोर्ड इस ऐप के माध्यम से अपना एनुअल काउंसलिंग प्रोगाम भी शुरू करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News