CBSE: 500 में से 499 अंक के साथ हंसिका और करिश्मा ने 12वीं में किया टॉप

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीएसई की ओर से ली गई 12वीं क्लास की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई की अध्य्क्ष अनिता करवाल ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार 12वीं की परीक्षा में 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए जबकि पिछले साल 83.01 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस बार लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से हमेशा की तरह बाजी मारी और 88.7 प्रतिशत लड़कियां पास हुई जबकि 79.4 प्रतिशत लड़के पास हुए। इस तरह लड़कों की तुलना में करीब 9 प्रतिशत अधिक लड़कियां पास हुई। 


एक नजर टॉपर्स परः

  • गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला एवं मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों को 500 में से 499 अंक मिले।
  • रिषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जींद की भाव्या दूसरे स्थान पर रहीं, 500 में से 498 अंक हासिल किए।
  • 18 छात्र तीसरे स्थान पर रहे, जिनमेंः
  • आयुषी उपाध्याय (497 अंक) - लखनऊ, यूपी
  • महक तलवार (497 अंक)- दिल्ली
  • पार्थ सेनी (497 अंक) - सोलान, हिमाचल प्रदेश
  • विराज जिंदल (497 अंक) - नई दिल्ली
  • अनन्या गोयल (497 अंक) - मेरठ, यूपी
  • रुबानी चीमा (497 अंक) - हिसार, हरियाणा
  • ऐशना जैन (497 अंक) - गाजियाबाद, यूपी
  • वंशिका भगत (497 अंक) - मेरठ, यूपी
  • अर्पित माहेश्नरी (497 अंक) - गाजियाबाद, यूपी
  • दिशांक जिंदल (497 अंक) - चंडीगढ़, पंजाब
  • दिव्या अग्रवाल (497 अंक) - मेरठ, यूपी
  • पीयूष झा (497 अंक) - देहरादून, उत्तराखंड
  • तिशा गुप्ता (497 अंक) - अलवर, राजस्थान
  • जी. कार्तिक बालाजी (497 अंक) - चेन्नई, तमिलनाडु
  • गरिमा शर्मा (497 अंक) - नोएडा, यूपी
  • इबादत सिंह बक्षी (497 अंक) - नोएडा, यूपी
  • प्रज्ञा खारकवाल (497 अंक) - गाजियाबाद, यूपी
  • श्रेया पांडे (497 अंक) - नैनीताल, उत्तराखंड

PunjabKesari

दिव्यांग श्रेणी में टॉपर्स

  • गुरुग्राम के हेरिटेज स्कूल की छात्रा लावण्य बालकृष्णन ने दिव्यांग श्रेणी में 489 अंक के साथ टॉप किया हैं।
  • दिव्यांगों में 485 अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र हैं जो दूसरे स्थान पर हैं। 
  • तीसरे स्थान पर तीन छात्र हैं जिन्हें 484 अंक मिले हैं। 
  • दिव्यांगों में 34 छात्रों को 95 और उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले हैं। कुल 17 हज़ार 396 छात्रों को 95 और उससे अधिक प्रतिशत अंक मिले जबकि 94 हज़ार 299 छात्रों को 90 से अधिक फीसदी अंक मिले।

PunjabKesari


लड़कियों ने मारी बाजीः

  • इस साल परीक्षा में कुल 31 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
  • सीबीएसई की परीक्षा में  इस बार कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
  • इसमें 18.1 प्रतिशत लड़के और 12.9 लाख लड़कियां शामिल थी।
  • परीक्षा में इस बार 79.4 प्रतिशत लड़के पास हुए है और 88.70 % लड़कियां पास हुई है।


दिल्ली रही तीसरे स्थान परः

  • रीजन वाइज में 98.4 फीसदी छात्र सबसे अधिक त्रिवेंद्रम से पास हुए हैं,
  • चैन्नई रीजन का स्थान दूसरे नंबर पर है, यहां से 92.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
  • तीसरे स्थान पर दिल्ली रीजन का नाम हैलड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9 फीसदी बेहतर रहा है,केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा है

 

PunjabKesari

दसवीं और बाहरवीं के लिए कुल 31,14,821 छात्र रजिस्टर थे। इनमें 28 ट्रांसजेंडर भी शामिल थे। देशभर के 4,974 सेंटर्स के साथ-साथ विदेश के 78 सेंटर्स पर भी एग्जाम हुआ था। अगर छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली से करीब 27,22,71 छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है।

इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों ने हिस्सा लिया है। उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देश-विदेश में करीब 5,000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी।

ऐसे कर पाएंगे चेक

  • स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  •  भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News