Cbse 12th result 2018 : अाज जारी होगे 12वीं के नतीजे

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 03:38 AM (IST)

नई  दिल्ली :  सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बाद परिणाम इंतजार कर रहे 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई बोर्ड शनिवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी करने की घोषणा की है। रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर की जाएगी । इसके अलावा स्टूडेंट्स गूगल पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। में 28 मई को सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की थी। 12वीं में 11,86,306 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

बता दें सीबीएसई की बारहवीं क्लास का एग्जाम 5 मार्च से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं जबकि दसवीं क्लास के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे ।वहीं इस साल इकोनॉमिक्स के पेपर लीक हो जाने के बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी । इकोनॉमिक्स की परीक्षा में करीब 6 लाख छात्र शामिल हुए थे। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News