सीबीआई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एसएन शुक्ला के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 11:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एसएन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिसंबर 2019 में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के तत्कालीन जज शुक्ला और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने तलाशी ली थी। इस दौरान सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज और अन्य संपत्तियां मिलने का दावा किया।
PunjabKesari
सीबीआई के मुताबिक, शुक्ला ने कथित तौर पर 2014 से 2019 के दौरान परिवार के सदस्यों के नाम पर 2.54 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की और आय के स्रोत पर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके। सीबीआई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि जज ने जानबूझकर अवैध रूप से धन एकत्र किया और सुचिता तिवारी के नाम पर भ्रष्ट और अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News