सृजन घोटाले की दस सीबीआई प्राथमिकी अदालत को सुपुर्द

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 09:53 PM (IST)

पटना : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार में करोड़ों रुपए के सृजन घोटाले से संबंधित दर्ज की गई दस प्राथमिकी आज विशेष अदालत को सौंप दी। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गायत्री कुमारी की विशेष सीबीआई अदालत में सौंपी गई दस प्राथमिकी स्थानीय थाने में पूर्व से दर्ज प्राथमिकियों पर आधारित है। इन प्राथमिकियों के आधार पर अदालत में विशेष मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। सीबीआई ने राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद मामले की जांच अपने हाथ में लेते हुए 10 प्राथमिकियां दर्ज की हैं।

गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर में स्वयंसेवी संस्था सृजन के माध्यम से सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की करोड़ो रुपए की सरकारी राशि का आपराधिक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी एवं जालसाजी पूर्वक गबन किया गया है। मामला उजागर होने के बाद कई प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच विशेष जांच दल और आर्थिक अपराध शाखा कर रही थी। इस घोटाले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि कई फरार चल रहे है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News