सीबीआई, ईडी निष्पक्ष काम कर रही, जांच किए जा रहे अधिकतर मामले संप्रग शासन में दर्ज हुए : शाह
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 01:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जोर देकर कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियां निष्पक्ष काम कर रही हैं और केवल दो को छोड़ अधिकतर जांच किए जा रहे मामले पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में दर्ज किए गए थे। शाह ने यहां आयोजित ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में कहा कि जांच एजेंसियां जो भी कर रही हैं उसे अदालतों में चुनौती दी जा सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की एक बड़ी महिला नेता ने कहा था कि अगर वे भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं तो जांच क्यों नहीं होती। वह हमसे सवाल कर रही थीं। अब जब कार्रवाई की जा रही है तो वह शोर मचा रहे हैं।'' केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ये जांच एजेंसिया कानून से ऊपर नहीं है और किसी भी नोटिस, प्राथमिकी और आरोप पत्र को अदालतों में चुनौती दी जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘अदालत जाने के बजाय वे क्यों बाहर चिल्ला रहे हैं।
मैं जनता से पूछना चाहता हूं कि अगर किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं तो क्या उसकी जांच नहीं होनी चाहिए। केवल दो को छोड़ ये सभी मामले उनके शासन में दर्ज किए गए थे न कि हमारी सरकार के दौरान।'' अडाणी समूह के खिलाफ जांच के सवाल पर शाह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की दो सदस्यीय समिति बनाई है और सभी को उनके पास जाकर जो भी सबूत है उन्हें जमा कराना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर गलत हुआ है तो किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। सभी को न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास रखना चाहिए।'' शाह ने कहा कि लोगों को आधारहीन आरोप नहीं लगाने चाहिए क्योंकि वे अधिक समय तक नहीं टिकते।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP civic elections: निकाय चुनाव को लेकर बसपा की बैठक आज, मायावती करेंगी संबोधित...75 जिलों के जिला अध्यक्ष होंगे शामिल

पानी की बचत करने से भी आती है खुशहाली

रामपुरः मां के जुर्म की सजा जेल में भुगत रही 6 माह की मासूम बच्ची, कारागार प्रशासन भी रखेगा ख्याल

Vamana Dwadashi: वामन द्वादशी की कथा के साथ पढ़ें, पूजा विधि