CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामले बंद किए : सूत्र

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 09:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों में सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने अपनी जांच खत्म कर दी है। जांच एजेंसी ने मुंबई की अदालत में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें कहा गया कि सुशांत की मौत में किसी तरह की गड़बड़ी या आपराधिक साजिश के कोई सबूत नहीं मिले।

कैसे हुई थी जांच?

सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, वित्तीय धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद, अगस्त 2020 में सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू की।

इसके जवाब में, रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुशांत की बहनों ने उनके लिए फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन तैयार कराया था।

सीबीआई का निष्कर्ष

सालों की जांच के बाद, सीबीआई ने निष्कर्ष निकाला कि सुशांत की मौत में किसी भी तरह का अपराध साबित नहीं हो सका। अब दोनों मामलों को बंद करने की सिफारिश की गई है। इस रिपोर्ट के बाद यह मामला कानूनी रूप से खत्म हो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News