बीमा घोटाला मामला:  जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सहयोगी के यहां CBI की तलाशी

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 10:06 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सीबीआई ने बुधवार को कथित बीमा घोटाला मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक के तत्कालीन सहयोगी और दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश के आठ अन्य स्थानों पर तलाशी ली।  सीबीआई की टीमों ने आज सुबह पूर्व राज्यपाल के पूर्व सहयोगी के आवास और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। 

बता दें कि एजेंसी की यह कार्रवाई 28 अप्रैल को मलिक से पूछताछ के एक महीने के भीतर आया है। इससे पहले, उनका बयान पिछले साल अक्टूबर में बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय में राज्यपाल की जिम्मेदारी पूरी करने के बाद दर्ज किया गया था। 

सरकारी कर्मचारियों के लिए सामूहिक चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने और जम्मू-कश्मीर में किरू पनबिजली परियोजना से संबंधित 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों में मलिक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में सीबीआई ने दो प्राथमिकी दर्ज की। मलिक ने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News