कावेरी जल विवाद पर आज SC में होगी सुनवाई, धारा 144 लागू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2016 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी जल विवाद पर गठित निगरानी समिति ने तमिलनाडु को 21 से 28 सितम्बर तक प्रतिदिन तीन हजार क्यूसेक पानी देने और समस्या के स्थाई समाधान के लिए व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया है।  समिति के इस फैसले पर कर्नाटक और तमिलनाडु ने नाराजगी जताई है। कर्नाटक मंगलवार को इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा। ऐसे में हर किसी की निगाह सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर है, जहां पानी छोड़े जाने को लेकर फैसला सुनाया जा सकता है।

मांड्या में धारा 144 लागू
मांड्या में धारा 144 लागू सुुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के मद्देनजर मांड्या के संजय सर्किल इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। कर्नाटक के गृहमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने ऐहतियात के तौर पर प्रशासन से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

गृहमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
कर्नाटक के गृहमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही कर्नाटक सरकार ने ऐहतियात के तौर पर प्रशासन से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News