तेग़ बहादुर साहिब की तस्वीर की बेअदबी का मामला

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:39 PM (IST)


चंडीगढ़, 17 नवंबर (अर्चना सेठी) पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने तरन तारन विधानसभा उप-चुनाव के दौरान भाई जीवन सिंह (भाई जैता) और श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब  की तस्वीर का अनुचित तरीके से उपयोग कर बेअदबी करने के मामले में सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, तरन तारन को कहा है कि वे 26 नवंबर 2025 को संबंधित पुलिस कप्तान के माध्यम से आयोग के समक्ष पेश हों।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया और अख़बारों के माध्यम से आयोग के संज्ञान में आया था, जिसके बाद आयोग द्वारा प्रताप सिंह बाजवा को नोटिस जारी किया गया था।

चेयरमैन गढ़ी ने बताया कि इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर-कम-एसडीएम तरन तारन आयोग के समक्ष पेश हुए और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रताप सिंह बाजवा को भी निजी पेशी का नोटिस जारी किया गया था। उनके द्वारा वकील के माध्यम से 17 नवंबर के बाद पेश होने की प्रार्थना की गई थी। चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस और उम्मीदवार को चेतावनी पत्र जारी किया गया है तथा चुनाव आयोग ने माना है कि इस धार्मिक तस्वीरों की उपयोग वाली घटना में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News