महाराष्ट्र में सामने आया ‘तीन तलाक’ का मामला, पुलिस ने शौहर और उसकी मंगेतर के खिलाफ दर्ज किया मामला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पत्नी को कथित तौर पर एक बार में तीन तलाक कहने के लिए एक व्यक्ति और उसकी मंगेतर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि संसद ने एक अगस्त, 2019 को एक विधेयक को मंजूरी दी थी जिसमें तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में रखने का प्रावधान किया गया था। इस मामले में महिला की शिकायत के अनुसार, 26 फरवरी की रात उसके पति और मंगेतर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था।
महिला ने पुलिस को बताया कि भिवंडी में रहने वाले उसके पति ने दुर्व्यवहार करने के बाद "तलाक-तलाक-तलाक" कहा और बताया कि उसने विवाह खत्म कर दिया है। भिवंडी शहर थाने के प्रभारी ने कहा कि व्यक्ति और उसकी मंगेतर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।