‘कारवां-ए-अमन’बस मुज्जफराबाद के लिये रवाना

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 05:07 PM (IST)

 श्रीनगर : पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के की जा रही गोलीबारी के कारण नियंत्रण रेखा पर मौजूदा तनाव की स्थिति के बीच आज सुबह श्रीनगर के बेमिना से कारवां-ए-अमन बस मुज्जफराबाद के लिये रवाना हुयी। श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की राजधानी मुज्जफराबाद के बीच चलने वाली इस बस में कश्मीर के आठ यात्रियों के अलावा दो पीओके के निवासी भी सवार हैं। उल्लेखनीय है कि इस बस सेवा के जरिये 1947 में हुये विभाजन के कारण अपने परिजनों एवं संबंधियों से बिछड़े हुये लोग एक दूसरे से मिल पाते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बनी सेना की अंतिम चौकी ‘कमन पोस्ट’ से आज सुबह कारवां-ए-अमन बस मुज्जफराबाद के लिये रवाना हुई। गौरतलब है कि सात अप्रैल 2005 को इस बस सेवा की शुरुआत की गयी थी ताकि विभाजन के कारण एक-दूसरे से बिछड़ गये हजारों परिवारों के सदस्य अपने परिजनों से मिल सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News