कारवां ए अमन मुजफ्फराबाद के लिए रवाना

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 10:03 AM (IST)

श्रीनगर:श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक बस कारवां ए अमन आज सुबह यहां से नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ जाने के लिए रवाना हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि इस बस में छह यात्री थे जिनमें एक कश्मीरी और पीओके जाने वाले पांच यात्री थे। यह बस श्रीनगर के बेमिना से कमान पोस्ट के लिए रवाना हुई जो उरी सेक्टर में अंतिम भारतीय सैन्य चौकी है।

सूत्रों ने बताया कि यह बस व्यापार सुविधा केन्द्र पहुंच चुकी है जहां से इसमें और यात्री सवार होंगें। सीमा पार जाने वाले यात्रियों की सही संख्या का ब्यौरा दोपहर बाद ही मिल सकेेगा । भारत और पााकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार लाने के लिए इस बस की शुरूआत सात अप्रैल 2005 को हुई थी ताकि 1947 के बंटवारेें के समय अलग हुए लोग अपने परिवारों से मिल सकेें। इस बस सेवा के शुरू होने के बाद हजारों लोग दोनों तरफ रहने वाले अपने परिवारों से मिल चुके हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News