कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, राखी बांधकर घर आ रहा था परिवार

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 09:52 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक पिता और उसके नाबालिग बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र के देवल गांव के पास तब हुई जब सभी छह पीड़ित एक ही बाइक पर सवार होकर रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहे थे। थानाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील घोघरा (40), उनके पुत्र श्रवण (6) और निशांत (7) के रूप में हुई है। 

सभी मृतक डूंगरपुर जिले के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में आग लगा दी। अधिकारी बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News