सिद्धू पर कैप्टन ने लगाए ‘देशद्रोह' के आरोप, जावड़ेकर का सवाल, क्यों चुप हैं सोनिया और राहुल?
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर लगाये गए कथित ‘देशद्रोह' के आरोपों के बाद कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है। रविवार को यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री सिंह ने श्री सिद्धू पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।
Former Punjab CM Captain Amarinder Singh has called his party's state chief Navjot Singh Sindhu anti-national. This is a very serious allegation. BJP is asking only one question to Congress that why Sonia, Rahul & Priyanka are silent on this?: BJP leader Prakash Javadekar pic.twitter.com/p4PMxS8TZE
— ANI (@ANI) September 19, 2021
कांग्रेस आलाकमान को इस बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुप क्यों हैं। श्री जावडेकर ने कहा,‘‘ श्री सिद्धू पाकिस्तान जा कर पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के गले लगे, इसका हवाला देते हुए श्री सिंह ने श्री सिद्धू को देश द्रोही कहा है। यह मुद्दा पहले से था और कल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने इसको मुखर किया है।'' उन्होंने कहा,‘‘हम कांग्रेस से इस मुद्दे पर बोलने और अपना पक्ष रखने की मांग करते हैं। क्या कांग्रेस इन आरोपों पर संज्ञान लेकर कारर्वाई करेगी?''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

CRPF एसआई के घर से बरामद किया 8 किलो वजनी एक और हाथी दांत, ऐसे हुआ खुलासा