कैदियों की कैंडल, कोर्ट में सेल, देखिए कैसे नामी वकील बने ग्राहक

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 09:20 PM (IST)

चंडीगढ़, (बृजेन्द्र): बुड़ैल जेल के कुछ कैदियों से बनवाई जा रही मोमबत्तियां हाथों-हाथ बिक रही हैं। जिला अदालत में बकायदा एक सेल काऊंटर लगाया गया है जहां इन कैदियों की मेहनत की कमाई बुड़ैल जेल प्रशासन एकत्रित कर रहा है। यहां मोमबत्तियां सेल कर रहे बुड़ैल जेल वार्डन अमित शर्मा व राजकुमार ने बताया कि 25 के लगभग कैदी मोमबत्तियां बनाने के काम पर लगे हैं।

आधा किलो मोमबत्ती के डिब्बे का रेट 50 रुपए रखा गया है जिसकी अच्छी सेल हो रही है। उन्होंने कहा कि दीवाली से पहले जब तक कोर्ट खुला है तब तक उनका काऊंटर यहां खुला रहेगा। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक कोर्ट में 100 से ज्यादा डिब्बे बिक गए। खरीददारों में ज्यादातर जिला अदालत के वकील थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News