SDS visa program : कनाडा में पढ़ाई का सपना देख रहे छात्रों को झटका, 14 देशों के लिए पॉपुलर वीजा स्कीम बंद

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 08:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा सरकार ने एक बार फिर से पढ़ने के लिए आ रहे स्टूडेंट्स को एक और बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल,  कनाडा ने अपने पॉपुलर स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) वीजा प्रोग्राम को बंद करने की घोषणा कर दी है, जिससे भारत सहित 14 देशों के छात्रों को बड़ा झटका लगा है। 8 नवंबर, 2024 से लागू इस निर्णय से उन अंतर्राष्ट्रीय छात्रों पर असर पड़ेगा जो उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाने की योजना बना रहे थे।

SDS प्रोग्राम, जिसे 2018 में इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज़ एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) द्वारा लॉन्च किया गया था, चीन, भारत, मोरक्को, पाकिस्तान सहित 14 देशों के छात्रों के लिए स्टडी परमिट एप्लिकेशन प्रक्रिया को सरल और तेज करने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के तहत एलिजिबल पोस्ट-सेकेंडरी स्टूडेंट्स को वीजा प्रोसेसिंग में तेजी मिलती थी।

कनाडा सरकार ने इस निर्णय के पीछे अपने देश में बढ़ती आवास और संसाधनों की कमी को कारण बताया है। IRCC द्वारा जारी बयान में कहा गया, "कनाडा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए स्टडी परमिट प्रक्रिया में समान और निष्पक्ष पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन मौजूदा संसाधनों की सीमाओं को देखते हुए SDS प्रोग्राम को बंद करने का निर्णय लिया गया है।"

SDS प्रोग्राम को एंटीगुआ और बारबुडा, ब्राज़ील, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, भारत, मोरक्को, पाकिस्तान, पेरू, फिलीपींस, सेनेगल, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो, और वियतनाम के छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया था। कनाडा सरकार के इस फैसले से दुनियाभर के छात्रों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, जो तेजी से वीजा प्राप्त कर अपनी पढ़ाई के सपने को साकार करना चाहते थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News