DM डेविड मॉरिसन का बयान, खालिस्तान रिफेंडम को कनाडा का न समर्थन न ही मान्याता
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 10:08 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_11image_09_42_093389646indiancounterpartsaura.jpg)
इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा में लोग इकट्ठा होने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं, जब तक कि वे शांतिपूर्ण और कानूनी रूप से ऐसा करते हैं। यह बयान कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन की तरफ से आया है। हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है और अनौपचारिक जनमत संग्रह को मान्यता या समर्थन नहीं देते।
कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष सौरभ कुमार से बात की। डीएम मॉरिसन ने कनाडा और भारत के बीच अतिरिक्त सीधी उड़ानें शुरू करने के साथ-साथ व्यापार वार्ता में विकास सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसी के साथ उप मंत्री मॉरिसन ने कनाडा की इंडो-पैसिफिक स्ट्रैटेजी पर भी बात की जो आने वाले कई वर्षों के लिए कनाडा और भारत के बीच और भी अधिक सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण काम करेगा।