Big News: कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा में सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए आरोपों के बीच भारत ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। भारत सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है जिसमें भारतीय छात्रों को सतर्क रहने की  सलाह दी है। 

 कनाडा में भारतीय नागरिकों और भारतीय छात्रों के लिए सलाह 

एडवाइजरी के अनुसार, भारत ने बुधवार को कनाडा में अपने नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे लोगों को देश के कुछ हिस्सों में भारत विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी। जून में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच यह परामर्श आया है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक बयान में कहा, “कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर जाने का विचार करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।” इसमें कहा गया है, “हाल ही में, धमकियों के जरिये विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को निशाना बनाया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं।”

बयान में कहा गया, “इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं।” विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय उच्चायोग और महावाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। परामर्श में कहा गया, “कनाडा में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए, विशेष रूप से भारतीय छात्रों को अत्यधिक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।”

बता दें कि भारत के सबसे ज्यादा सिख कनाडा में रहते है। कनाडा की कुल आबादी तकरीबन 3 करोड़ 82 लाख है।  इनमें से 2.6% यानी 9 लाख 42 हजार 170 पंजाबी हैं। पंजाब से हर साल औसतन 50 हजार युवा पढ़ने के लिए विदेश जाते हैं। 


PunjabKesari 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग, महावाणिज्य दूतावास कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए कनाडाई अधिकारियों के साथ संपर्क में रहेंगे।
कनाडाई पीएम ट्रूडो ने बीते सोमवार को दावा किया कि उनके देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के पास यह मानने के कारण हैं कि "भारत सरकार के एजेंटों" ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप निज्जर की हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद कनाडा से एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया। मंगलवार को भारत ने कनाडाई पीएम के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताया। इसके बाद कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को भारत से निष्कासित कर दिया गया। 

  
PunjabKesari

 गौरतलब है कि 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर भारत में एक नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को गोली मार दी गई थी। 


PunjabKesari


इससे पहले, कनाडा ने भी अपने नागरिकों को सलाह दी है कि भारत की यात्रा करनेवाले या फिर भारत में रह रहे अपने नागिरकों से  जम्मू-कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट नहीं जाने को कहा है। कनाडा ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि अप्रत्याशित सुरक्षा हालात के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा करने से बचें। यहां आतंकवाद, उग्रवाद, अशांति और अपहरण का खतरा है। 

 

Advisory for Indian Nationals and Indian Students in Canada:https://t.co/zboZDH83iw pic.twitter.com/7YjzKbZBIK

— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 20, 2023

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News