Canada सरकार का Students को बड़ा झटका, Visa और प्रोसेसिंग फीस बढ़ाई, आज नई दरों की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 09:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कनाडा सरकार ने वीजा और प्रोसेसिंग फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 1 दिसंबर 2024 से लागू होनी थी। हालांकि, रविवार होने के कारण नई दरें जारी नहीं की गईं। उम्मीद है कि आज, 2 दिसंबर को ऑफिस खुलने के बाद नई फीस की घोषणा की जाएगी।

किन वीजा श्रेणियों पर होगा असर?
इस वृद्धि का प्रभाव उन सभी पर पड़ेगा, जो स्टडी, वर्क या विजिट वीजा पर कनाडा में हैं और वीजा एक्सटेंशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसके अलावा, अस्थायी निवास, वर्क परमिट, आपराधिक पुनर्वास, और कनाडा लौटने की अनुमति जैसी श्रेणियों पर भी इस वृद्धि का असर होगा।

मौजूदा फीस और अनुमानित बढ़ोतरी
अभी तक वीजा फीस 229 कनाडियन डॉलर से लेकर 1148 कनाडियन डॉलर तक है। इसमें करीब 20% तक की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है।

कौन बच सकता है नई फीस से?
कनाडा की इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटीजनशिप (IRCC) विभाग के अनुसार, जो आवेदक शुल्क वृद्धि लागू होने से पहले आवेदन जमा कर देंगे, वे बढ़ी हुई दरों से प्रभावित नहीं होंगे।

भारतीयों पर क्या होगा प्रभाव?
नई फीस और सख्त होती वीजा प्रक्रियाएं भारतीय छात्रों, कामकाजी पेशेवरों और पर्यटकों के लिए चुनौतियां बढ़ा सकती हैं। पंजाब जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कनाडा में स्टडी और वर्क वीजा के लिए जाते हैं, इसलिए इस वृद्धि का व्यापक असर पड़ेगा।

हालिया वीजा पॉलिसी में बदलाव
कनाडा ने हाल ही में टूरिस्ट और स्टूडेंट वीजा नियमों में भी बदलाव किए हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि आने वाले समय में कनाडा का वीजा हासिल करना अधिक कठिन हो सकता है।
 जो लोग कनाडा जाने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि वे नए नियमों और फीस वृद्धि को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द अपने आवेदन सबमिट करें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News