क्या Tattoo से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा? नई स्टडी में हुआ खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 09:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क। टैटू से कैंसर होने की संभावना के बारे में चर्चा काफी समय से हो रही थी और अब इस मुद्दे पर एक नई स्टडी सामने आई है। यह स्टडी रिसर्च जर्नल BMC Public Health में प्रकाशित की गई है जिसमें यह बताया गया है कि टैटू के आकार का सीधा असर कैंसर की संभावना पर पड़ता है। जितना बड़ा टैटू उतना अधिक कैंसर का खतरा।
टैटू से कैंसर का खतरा
बीएमसी पब्लिक हेल्थ रिसर्च के मुताबिक इस अध्ययन में करीब 2,000 लोगों पर शोध किया गया जिनमें से कुछ के शरीर पर टैटू थे और कुछ के नहीं। इस तुलनात्मक स्टडी के परिणाम बताते हैं कि टैटू वाले व्यक्तियों में दो प्रमुख प्रकार के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है:
➤ स्किन कैंसर (137% अधिक)
➤ ब्लड कैंसर (लिंफोमा) (173% अधिक)
टैटू इंक और कैंसर
इस स्टडी में टैटू के इंक का भी उल्लेख किया गया है। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने पहले ही यह चेतावनी दी थी कि टैटू के ब्लैक इंक में कार्बन ब्लैक नामक तत्व होता है जो कैंसर का कारण बन सकता है। इसके अलावा रंगीन टैटू के इंक में एजो कंपाउंड्स होते हैं जो सूर्य की रोशनी या लेजर ट्रीटमेंट के संपर्क में आने पर कैंसरजन्य हो सकते हैं।
शरीर में टैटू की स्याही फैलने का खतरा
रिसर्च में यह भी कहा गया कि टैटू की स्याही के कण शरीर में फैलकर लसीका ग्रंथियों में जमा हो सकते हैं जिससे कैंसर का खतरा और बढ़ सकता है। शोधकर्ताओं ने इस पर चिंता भी जताई है।
टैटू बनवाते समय ध्यान रखें ये बातें
अगर आप टैटू बनवाने का सोच रहे हैं तो कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है:
➤ छोटे टैटू बनवाएं
➤ डार्क और रंगीन इंक से बचें
➤ अच्छी गुणवत्ता वाली स्याही और नीडल का इस्तेमाल करें
➤ अनुभवी टैटू आर्टिस्ट से ही बनवाएं
➤ टैटू पार्लर का चुनाव सही से करें
➤ टैटू बनवाने से पहले और बाद में त्वचा की जांच कराएं
टैटू का बाजार तेजी से बढ़ रहा है
एक रिपोर्ट के अनुसार टैटू का बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है और इसका मूल्य अब 18,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। अनुमान है कि 2032 तक यह बाजार 4.83 मिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। टैटू बनवाने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है जो 20-25 प्रतिशत तक बढ़ी है।