कैबिनेट ने पशुपालन स्वास्थ्य योजना में किया अहम सुधार, 3,880 करोड़ रुपए का बजट जारी
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को 3,880 करोड़ रुपए के पशुपालन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम (LHDCP) में बदलाव को मंजूरी दी है। अब इस योजना में किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती जनरिक पशु चिकित्सा दवाओं का वितरण भी किया जाएगा। इस योजना के तहत 2024-25 और 2025-26 के लिए कुल 3,880 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को बताया कि इस फैसले के तहत 'पशु औषधि' (Pashu Aushadhi) योजना शुरू की जाएगी, जो जन औषधि योजना की तरह ही काम करेगी। इसमें उच्च गुणवत्ता वाली जनरिक पशु चिकित्सा दवाओं को पीएम किसान समृद्धि केंद्रों और सहकारी संस्थाओं के जरिए वितरित किया जाएगा।
इसके अलावा, पारंपरिक पशु चिकित्सा दवाओं के बारे में जो ज्ञान है, उसे भी इस योजना के तहत पुनर्जीवित किया जाएगा और दस्तावेजीकरण किया जाएगा। कैबिनेट ने पशु औषधि योजना के तहत 75 करोड़ रुपए का प्रावधान भी मंजूरी दी है, जो सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली दवाओं की आपूर्ति और दवाओं की बिक्री पर प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें....
- बुद्धेश्वर मंदिर में नोटों से किया गया महादेव का श्रृंगार, भक्तों ने दान किए करोड़ों रुपए
उज्जैन से लगभग 52 किलोमीटर दूर स्थित श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर को इस बार महाशिवरात्रि पर अनोखे तरीके से सजाया गया। मंदिर का श्रृंगार 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से किया गया, जिससे मंदिर का दृश्य अत्यधिक आकर्षक और अद्भुत दिखाई दे रहा था। हर साल महाशिवरात्रि पर मंदिर में भव्य श्रृंगार किया जाता है, लेकिन इस बार भक्तों का उत्साह और आस्था एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई।