महाराष्ट्र में शुरू हुआ कैबिनेट विस्तार, राजभवन में 39 मंत्री ले रहे शपथ

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 05:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो रहा है। नागपुर स्थिति राजभवन में मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस के अलावा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शामिल हुए हैं। कैबिनेट विस्तार में कुल 39 विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है।

इस कैबिनेट विस्तार की खास बात ये है कि इस कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है तो कुछ अनुभवी चेहरों को भी मौका मिलने की संभावना है. कैबिनेट विस्तार में जिन 39 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी उसमें बीजेपी के 20, शिवसेना शिंदे गुट के 10 और एनसीपी अजित पवार गुट के 9 विधायक शामिल हैं. शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News