VIDEO: अटल सेतु से आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला को कैब ड्राइवर ने पकड़ा, फिर कुछ ही सेकंड में पहुंची पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 10:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के अटल सेतु पुल पर एक महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से समंदर में कूदने का प्रयास किया। इस घातक स्थिति में एक कैब ड्राइवर ने तुरंत कार्रवाई की और महिला को पुल की रेलिंग से पकड़ लिया। घटना के कुछ ही सेकंड बाद, पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और अपनी जान जोखिम में डालते हुए महिला की जान बचा ली।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 56 वर्षीय महिला रीमा मुकेश पटेल मुलुंड की निवासी हैं। रीमा ने कैब बुक की थी और जब उनकी कार अटल सेतु पुल के बीच में पहुंची, तो उन्होंने ड्राइवर से कार रोकने को कहा। कार से उतरने के बाद, रीमा ने पुल की रेलिंग पर चढ़ने का प्रयास किया। अटल सेतु पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिनकी निगरानी में महिला की गतिविधि देखी गई।
कंट्रोल रूम ने पुलिस को तुरंत सूचना दी, और जल्दी ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर रवाना हो गई। जब पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक महिला ने समंदर में छलांग लगा दी थी। लेकिन कैब ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए एक हाथ से महिला को पकड़ लिया।
 

पुलिस की टीम, जिसमें ललित शिरशात, किरण मात्रे, यश सोनवणे, और मयूर पाटिल शामिल थे, ने रेलिंग पर चढ़कर कैब ड्राइवर की सहायता से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महिला की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें महिला को पुल से कूदते हुए और कैब ड्राइवर द्वारा पकड़े जाने का दृश्य स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। पुलिस ने महिला की मानसिक स्थिति और आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News