दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को पकड़कर वापस भेजा, 3 साल से अवैध रुप से रह रहा था
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पालम इलाके में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी व्यक्ति की पहचान कर उसे वापस भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद शाहिदुल इस्लाम तीन साल से पालम गांव में रह रहा था जिसे विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय की मदद से वापस भेज दिया गया।
सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मंगलापुरी में संदिग्ध व्यक्ति के पास पहुंची। जब उससे कागजात मांगे गए तो वह कोई भी वैध भारतीय दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसके पास केवल बांग्लादेशी दस्तावेज की फोटोकॉपी थी। पुलिस ने बताया कि भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की बात कबूलने के बाद उसे वापस भेज दिया गया।
Delhi Police launched a verification drive in the South West District, resulting in the deportation of a Bangladeshi national who was residing in the city without valid documents. The accused Shahidul Islam, a resident of Bangladesh, had been living in Delhi for the past 3 years.… pic.twitter.com/C8iq0aANRJ
— ANI (@ANI) January 5, 2025
शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसने 2024 तक वैध दस्तावेजों के बिना राष्ट्रीय राजधानी में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने वाले 132 विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि निर्वासित व्यक्ति नाइजीरिया, आइवरी कोस्ट, गिनी, उज्बेकिस्तान, घाना, युगांडा और सेनेगल के नागरिक थे।