मुंबई में सीए ने किया सुसाइड, पुलिस ने बताई आत्महत्या के पीछे की वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 11:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने अपने दोस्त के रिसॉर्ट में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। उसके खिलाफ कुछ दिन पहले बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यहां बताया कि सीए चिराग वरैया (45) ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

अधिकारी ने कहा कि इगतपुरी में रिसॉर्ट की देखभाल करने वाले शख्स ने सोमवार रात को वरैया को फंदे से लटका पाया, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। मुंबई की भांडुप पुलिस ने 10 जनवरी को वरैया के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था जिसके बाद उसने जांच में सहयोग किया था।

अधिकारी ने बताया कि उसने जांच अधिकारी को आश्वस्त किया था कि जब भी जरूरत पड़ेगी तब वह थाने आएगा। इगतपुरी के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह आत्महत्या का मामला है। हमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। प्राथमिक सूचना के आधार पर हमने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News