कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर को

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली : कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव तीन नवंबर को होगा और मतगणना 6 नवंबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने शनिवार को बताया कि कर्नाटक में शिमोगा, बेल्लारी (अनुसूचित जनजाति) और मांडया लोकसभा तथा रामनगरम और जामखंडी विधानसभा सीटें खाली हैं। इन सीटों के लिए उपचुनाव 3 नवंबर तथा मतगणना 6 नवंबर को होगी।

उन्होंने कहा कि उप चुनाव के लिए अधिसूचना 9 अक्टूबर को की जाएगी जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। इन सीटों के लिए नामांकन पत्र 16 अक्टूबर तक दायर किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी तथा 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन चुनावों के लिए समूची प्रक्रिया 8 नवंबर तक पूरी करनी होगी। रावत ने कहा कि इन चुनावों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और नई वी वी पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News