चीन में गूंजा टैगोर का नाम, बीजिंग के भारतीय दूतावास में प्रतिमा का भव्य अनावरण
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 05:24 PM (IST)
Bejing: चीन की राजधानी बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास में प्रसिद्ध चीनी मूर्तिकार युआन शिकुन की बनाई नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया। दूतावास की ओर से शनिवार को आयोजित ‘संगमम - भारतीय दार्शनिक परंपराओं का संगम' नामक संगोष्ठी के अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण किया गया। चीन में भारतीय राजदूत प्रदीप रावत ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, ‘‘एक सदी पहले टैगोर की चीन यात्रा हमारे सभ्यतागत संवाद में एक उपलब्धि थी।''
Bust of Gurudev Rabindranath Tagore unveiled at Indian embassy in Beijing during “Sangamam - A Confluence of Indian Philosophical Traditions” program
— Ankit Prasad (@AnkitPrasad) October 25, 2025
“We hope it will remind us of the shared intellectual and artistic heritage of India & China”
- Amb Pradeep Rawat, @EOIBeijing pic.twitter.com/dgq4WCLvYn
रावत ने कहा कि सार्वभौमिक मानवतावाद का टैगोर का संदेश और शू झिमो तथा लियांग किचाओ जैसे चीनी विद्वानों के साथ उनकी मित्रता दोनों देशों को प्रेरित करती रही है। प्रख्यात मूर्तिकार युआन ने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी बनाई थी जिसमें वह एक हाथ में किताब लिए बैठे हैं। यह प्रतिमा 2005 में चाओयांग पार्क में स्थापित की गई थी जहां भारतीय दूतावास हर साल गांधी जयंती मनाता है।
