राजस्थान के बूंदी में बारातियों से भरी बस गिरी नदी में, 18 लोगों की मौके पर मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बूंदी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बारातियों से भरी एक बस बुधवार को मेज नदी में गिर गई, जिसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई व कई घायल हो गए। यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को नदी से रेस्क्यू किया जा रहा है

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार कोटा के दादीबाड़ी से एक परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने सवाई माधोपुर जा रहे थे तभी पापड़ी गांव के पास कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इससे वहां चीख पुकार मच गया। हाथ-पैर मार रहे बारातियों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण नदी में कूद गए।  

PunjabKesari
बूंदी के जिला कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा ने बताया कि बस के नदी में गिरने के बाद एनडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है। अब तक 12-13 शव बाहर निकाले जा चुके हैं और बस में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News