बारातियों की बस में लगी आग, दुुल्हे के भाई की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 05:58 PM (IST)

सांबा : कठुआ के मरीन तहसील के गांव दौलिया जट्टा में आई बारात में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बारात लेकर आए बस नंबर जेके 02एए 2797 में  संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। बस में अचानक लगी आग से बस के भीतर आराम कर रहे दूल्हे का भाई इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 44 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र करतार सिंह निवासी चांग्रा रूप में हुई है।

आपको बता दें कि जिस समय आग लगी उस समय ज्यादा लोग उसमें सवार नहीं थे। वहीं बस में आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने खुद ही अपने स्तर पर आग को काबू करने का प्रयास  तो किया, लेकिन वहां मृतक अरुण कुमार को बचाने में नाकामयाब हुए। जब मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची तो आग पर काबू पाया जा चुका था। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

वही इस घटना से क्रोधित हुए लोगों ने प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि हीरानगर से फायर ब्रिगेड आते एक घंटा लग जाता है,  जबकि उनकी तहसील मरीन में एक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं है। लोगों ने कहा कि उन्हें मढीन तहसील में एक फायर ब्रिगेड गाड़ी दी जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News