लोगों की मदद के लिए LOC पर 100 से ज्यादा बंकर बना रही है J&K सरकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 11:00 AM (IST)

राजोरी: पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर उल्लंघन किए जाने के बाद अब लोगों की सुरक्षा हेतु बंकर बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। जम्मू कश्मीर सरकार राजोरी जिले में एलओसी के पास सौ बंकर बनाएगी। नौशहरा सैक्टर में जिला प्रशासन ने बंकरों के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। डिप्टी कमिश्रर डा शाहीद इक्बाल चौधरी ने खुद इन बंकरों का निर्माण शुरू करवाया।


इन बंकरों में 1200 से 1500 लोग गोलीबारी के दौरान शरण ले सकते हैं। चौधरी ने आज नौशहरा में एलओसी पर फारवर्ड पोस्टों का दौरा किया और बंकरों के निर्माण का जायजा लिया। डिप्टी कमिश्रर द्वारा बनाई गई विभागीय टीम इन बंकरों का निर्माण करवा रही है। उन्होंने गनई गांव के लोगों से भी मुलाकात की। इस गांव को गोलीबारी से सबसे ज्यादा प्रभाव झेलना पड़ा। वहीं लोगों के लिए 6121 बंकरों के लिए भी सरकार योजना बना रही है। ऐसा ही काम मंझाकोट में भी किया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News