गाय के गोबर से निकले नोटों के बंडल, देखकर गांव में मच गया हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 07:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ओडिशा के बड़ामंदारूनी गांव में हाल ही में एक अजीब घटना सामने आई, जब गांव में एक गाय के गोबर के ढेर से लगातार नोटों के बंडल मिलने लगे। यह देखकर गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स ने 20 लाख रुपए चोरी किए हैं और वह इन नोटों को गाय के गोबर में छिपाकर रख रहा था।
यह घटना कामरदा पुलिस थाना क्षेत्र के बड़ामंदारूनी गांव की है। पुलिस के अनुसार, गोपाल नामक एक व्यक्ति हैदराबाद में स्थित एक कृषि कंपनी में काम करता था। गोपाल पर आरोप है कि उसने अपनी कंपनी के लॉकर से करीब 20 लाख रुपए चुराए और फरार हो गया। चोरी के बाद, पुलिस से बचने के लिए उसने अपने साले के साथ मिलकर इन नोटों को गाय के गोबर में छिपा दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए गोबर से नोटों के बंडल बरामद किए गए। फिलहाल, गोपाल और उसके एक साथी की तलाश जारी है। पुलिस ने इस मामले में गोपाल के परिवार के एक सदस्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस तकनीकी सर्विलांस का उपयोग करते हुए आरोपियों की लोकेशन का पता लगा रही है।
सीसीटीवी फुटेज और दबिश
घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए गए हैं, ताकि आरोपियों का पीछा किया जा सके। इसके अलावा, पुलिस ने गोपाल के ससुराल वालों से भी पूछताछ की है, क्योंकि आरोप है कि उसके साले रवींद्र बेहरा ने इस चोरी में गोपाल की मदद की थी। कामरदा थाने के आईआईसी प्रेमदा नायक ने बताया कि गोपाल और रवींद्र दोनों फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम कई जिलों में दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपी गिरफ्त में होंगे। पुलिस की जांच अभी भी जारी है, और मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।