कम बारिश के बाद भी कश्मीर में हुई है धान की बंपर फसल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 04:59 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में इस बार बारिश औसतन कम रही लेकिन उसके बाद भी कश्मीर में किसानों को धान की बंपर पैदावार मिली है। किसान दस लाख मिटिरक टन धान की फसल पैछा करने में कामयाब रहे। कृषि निदेशक सैयद अलताफ एजाज अन्द्राबी के अनुसार यूटी में इस बार धान की पैदावार काफी अच्छी रही।


उन्होंने कहा, इस बार धान की पैदावार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। कुछ क्षेत्रों में प्रति हैक्टर 75 से 78 क्विंटल भी फसल हुई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 1,41,000 हैक्टर कृषि भूमि है। हम उम्मीद कर रहे थे कि फसल करीब दस लाख मिटिरक टन होगी यानि कि प्रति हैक्टर 72 से 74 क्विंटल। हांलाकि अभी ऐस्टिमेट आना बाकी है।


घाटी के किसान फैयाज अहमद ने कहा कि विभाग ने हमारी काफी मदद की। बारिशें कम हुई पर हमे फसल अच्छी मिली। उन्होंने कहा कि हमने पिछले बर्ष के मुकाबले इस बार ज्यादा सिंचाई की। वहीं एक अन्य किसान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण इस बार श्रमिक कम रहे। काम भी प्रभावित हुआ। इस परेशानी से उभरने के लिए किसानों ने एक दूसरे की मदद की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News