17 जून से 26 जुलाई तक संसत्र का सत्र, 5 जुलाई को बजट पेश करेगी सरकार

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 09:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा और नयी सरकार का पहला बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया।
PunjabKesari
बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 17 जून से आरंभ होने वाले इस सत्र में कुल तीस बैठकें होंगी और यह 26 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 17 एवं 18 जून को लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी तथा 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।     
PunjabKesari
बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 17 जून से आरंभ होने वाले इस सत्र में कुल तीस बैठकें होंगी और यह 26 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 17 एवं 18 जून को लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी तथा 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
PunjabKesari
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पिछली सरकार ने गत फरवरी में पूर्ण बजट पेश नहीं किया था बल्कि परंपरा के अनुरूप लेखानुदान पारित किया गया था।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News