फीका पड़ सकता है मायावती के जन्मदिन का जश्न, चुनाव आयोग की रहेगी पैनी नजर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: बीएसपी सुप्रीमों मायावती का जन्मदिन चुनावी दंगल के बीच फीका पड़ सकता है, हर साल बड़े ही धूमधाम से 15 जनवरी को मनाए जाने वाला मायावती का जन्मदिन इस बार चुनाव आयोग की नजर के बीच रहेगा।

वहीं खबर है कि बसपा सुप्रीमों मायावती के जन्मदिन के लिए इस बार किसी भी पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं और अफसरों को निमंत्रण भी नहीं भेजा गया है।हर साल की तरह इस साल भी मायावती का जन्मदिन जोर-शोर से मनाने की तैयारी थी।साथ ही मायावती के जन्मदिन के लिए हर जिले में भव्य समारोह आयोजित कर पार्टी से जुड़े गरीब परिवारों को रिक्शा, साइकिल, साड़ी कंबल और कपड़े आदि देने का फैसला किया गया था। जिसे कल्याणकारी दिवस के तौर पर अब नहीं मनाया जाएगा।

आचार संहिता और चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाईडलैंस के चलते अब इस फैंसले को वापिस लिया गया है।यूपी मे चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार में 28 लाख रूपए खर्च करने की अनुमति दी है।ऐसे में माया का जन्मदिन कहीं विवादों में ना फंस जाए इसलिए इस फैसले को वापिस लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News